राजनांदगांव। प्रार्थी भावेश वाल्दे पिता लच्छनराम वाल्दे, निवासी वार्ड नंबर-45, वैशाली नगर, कौरिनभाठा द्वारा थाना बसंतपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसे मोबाईल नंबर पर डब्ल्यू-7 रॉव प्राईस स्टॉक्स पुलिंग ग्रुप कालिंक-आमंत्रण आया। उक्त लिंक को टच करने पर वह उससे जुड़ गया। उक्त ग्रुप में अनेक प्रकार के शेयर खरीदने और बेचने का ऑफर दिया गया और बताया कि आपको सिर्फ शेयर खरीदना है, आपको प्रति दिन 5 प्रतिशत, 10.30 प्रतिशत का लाभ दिलाने का काम उनका है का भरोशा दिलाया। पहले कुछ लाभ दिलाया, फिर आईपीओ में पैसा लगाने पर 160 प्रतिशत लाभ दिलाने कहा। उक्त एप का संचालन एवं नियंत्रण फ्रॉड के हाथों में था। फ्रॉड द्वारा एक लिंक भेजकर डब्ल्यू-7 रॉव प्राईस स्टॉक्स पुलिंग ग्रुप एप डाउनलोड करवाया गया। प्रथम बार उसे एनडीआईआरए-सीएससी (आईएनडी-सीएससी) एप डाऊन लोड करवाया गया। प्रथम बार उसे डब्ल्यू-7 रॉव प्राईस स्टॉक्स पुलिंग ग्रुप डब्ल्यू-7 रॉव प्राईस स्टॉक्स पुलिंग ग्रुप में अन्य शेयरों के बारे मे खरीदने-बेचने एवं लाभ के संबंध में जानकारी दी गयी। इसी जानकारी के आधार पर प्रार्थी अपने और अपने पत्नी के बैंक खाता से विभिन्न राशियों का भुगतान विभिन्न तिथियों को फ्रॉड द्वारा बताये खातों में जमा करवाया। इस प्रकार षडयंत्रपूर्वकए छल व धोखाधडी के माघ्यम से मैं कुल राशि रुपयों 67,84,170.20 की ठगी का शिकार हुआ।
थाना बसंतपुर में उपरोक्त रिपोर्ट दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बसंतपुर सत्यनारायण देवांगन एवं प्रभारी सायबर सेल जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना बसंतपुर की संयुक्त टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रकरण में सायबर सेल द्वारा तत्काल सायबर फायनेंसियल फ्रॉड ोर्टल के माध्यम से ठगी की रकम लगभग 48.50 लाख रूपये को विभिन्न बैंकों में होल्ड करा दिया गया। इसके बात तकनीकी सहायता से आरोपियों की पतासाजी की गई, जिसके तार गुजरात के जिला-गोधरा पंचमहल एवं तामिनाडू के जिला कन्याकुमारी का पता चलने पर 2 टीम बनाकर दोनों जगहों पर एक साथ दबीश दी गई। टीम गुजरात द्वारा लगातार 3 दिन तक राशन व्यापारी बनकर (गुड, तेल, चावल) सप्लाई करने वाले अन्य व्यापारियों से संपर्क कर सेदेही तक पहुंचे, जो सुधनवा अयुर्वेदा ओव्हरसीज प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर संदेही मुकेश भाई तक पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा गोधरा ग्राम पंचमहल पहुंचकर आरोपी सुधनवा अयुर्वेदा ओव्हरसीज प्राईवेट लिमिटेड अगरी यूएनआई रोड तालुका गोधरा गुजरात कंपनी के डायरेक्टर मुकेश भाई कृष्णा भाई सालाट निवासी टीम्बा नी मूवादी, कनकनपुर, पंचमहल, गुजरात की पता तलाश कर तलब किया एवं दूसरी टीम तामिलनाडू द्वारा बीलिंग सोफ्टवेयर बिक्री करने वाले सजिन राजेश तक सोफ्ट वेयर खरीदने के नाम पर संपर्क कर ट्रेस कर कन्याकुमारी के ईवर सपोर्ट टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर सजिन राजेश निवासी 28/22, सरल विल्लई, मुत्तईकाडू, कुमारपुरम, कलकुलम, कन्याकुमारी, तामिलनाडू को पकड़ कर पूछताछ किया गया, जो बताये कि वे दोनों उक्त अपना-अपना कंपनी बनाये हैं, जिसका वे डायरेक्टर है और उन कंपनियों के नाम पर कई करंट एकाउंट और सेविंग एकाउंट अलग-अलग बैंकों में खोला है, जिसे वह अन्य आरोपी को प्रति ट्रांजेक्शन पर 2 से 4 प्रतिशत कमीशन मिलने के एवज में दे दिया है। 8 मार्च 2024 को दोनों आरोपियों को अपराध सबूत पाये जाने से थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 26/24 धारा 409, 420, 120-बी, भादंवि 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत् विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्यूडीसियल रिमाण्ड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना बसंतपुर से उनि संजय पटेल, उनि भूषण चंद्राकर, आरक्षक प्रवीण मेश्राम एवं सायबर सेल से सउनि सुमन कर्ष, आरक्षक अमित सोनी, हरीष ठाकुर, अवध किशोर साहू, मनोज खुंटे, हेमंत साहू, आदित्य सिंह, मनीष मानिकपुरी एवं दुर्गेश भूआर्य की अहम भूमिका रही।
