श्याम डाक निशान यात्रा एवम श्याम सेवको का आगमन आज

87

*श्याम डाक निशान यात्रा एवम श्याम सेवको का आगमन आज

**श्री श्याम अरदास यात्रा समिति , छत्तीसगढ़ का भव्य आयोजन*

*श्री हनुमान श्याम मंदिर में होगा भव्य स्वागत*

*श्री सत्यनारायण धर्मशाला में होगी भजन संध्या*

राजनंदगांव । श्री श्याम अरदास यात्रा समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा खाटू वाले श्याम प्रभु के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य डाक निशान यात्रा 15 नवंबर को श्री श्याम मंदिर , रायपुर से सुबह 5:00 बजे रवाना होगी , जो राजस्थान के खाटूधाम 27 नवम्बर को पहुंचकर श्याम प्रभु को निशान समर्पित करेगी ।

उक्त यात्रा के साथ श्री श्याम प्रभु के अलौकिक श्रृंगार दर्शन करने का सौभाग्य भक्तजनों को प्राप्त होगा । उक्त डाक निशान यात्रा आज 15 नवंबर को रात्रि 9:00 बजे तक संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव में पहुंचने की संभावना है , श्री श्याम डाक निशान यात्रा एवं श्याम सेवकों का भव्य स्वागत श्री हनुमान श्याम मंदिर में स्थानीय श्याम प्रेमियों के द्वारा किया जावेगा ।

डाक निशान यात्रा के साथ चलने वाले अन्य श्याम सेवको का नगर आगमन शाम 5:00 बजे तक हो जाएगा । उक्त श्याम सेवक गणों का भी स्वागत श्री हनुमान श्याम मंदिर में होगा , इसके पश्चात श्री श्याम कुटी , रामाधीन मार्ग में उक्त यात्रियों का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा । यहां से सभी श्याम प्रेमी श्री सत्यनारायण धर्मशाला कामठी लाइन में पहुंचेंगे , जहां रात्रि 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक भव्य भजन संध्या एवम श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन संपन्न होगा । यात्रियों का विश्राम श्री सत्यनारायण धर्मशाला में होगा , जो 16 नवंबर को सुबह 08:00 बजे रवाना होंगे ।

संस्कारधानी नगरी के श्याम प्रेमियों की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रायपुर के सुप्रसिद्ध श्याम सेवक विनय अग्रवाल एवं सुरेश राजस्थानी के द्वारा मधुर भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित की जाएगी । श्याम प्रेमियों ने संस्कारधानी नगरी के समस्त धर्म प्रेमी माता – बहनों एवं बंधुओ से आग्रह किया है कि इस डाक निशान यात्रा का दर्शन एवं मधुर भजनों का आनंद प्राप्त कर धर्म लाभ प्राप्त करें ।