पुरुषोत्तम मास के पंचम दिवस आज श्याम सखी मंडल का भजनोत्सव रानी सती दादी का मंगल पाठ संपन्न सत्यनारायण मंदिर समिति का भव्य आयोजन

120

पुरुषोत्तम मास के पंचम दिवस आज श्याम सखी मंडल का भजनोत्सव
0 रानी सती दादी का मंगल पाठ संपन्न
00 सत्यनारायण मंदिर समिति का भव्य आयोजन
000 मातृ शक्ति की उमड़ी भीड़
राजनांदगांव। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के तत्वाधान में आयोजित पावन सावन पुरुषोत्तम मास के पंचम दिवस आज 22 जुलाई शनिवार को श्याम सखी मंडल के द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी।
पुरुषोत्तम मास आयोजन समिति से जुड़ी रचना मेनन, रानी गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को महासती रानी सती दादी का भव्य मंगल पाठ संपन्न हुआ। मातारानी का भव्य श्रृंगार किया गया, रानी सती दादी मंडल की महिला सदस्यों के द्वारा भावपूर्ण भजनों के साथ मंगल पाठ का गायन किया गया। इस दौरान धर्मशाला का हाल मातृशक्ति की उपस्थिति से खचाखच भर गया।
आयोजन समिति ने बताया कि आज 22 जुलाई को नगर की सुप्रसिद्ध श्याम सखी मंडल की मातृशक्ति के द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी से संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। समिति ने नगर की धर्मप्रेमी माता – बहनों एवम बंधुओं से आग्रह किया है कि महोत्सव में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त करें।
प्रेषक :
अशोक लोहिया
लक्ष्मण लोहिया