निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ शंकरपुर, स्टेशन पारा क्षेत्र में सुबह दौरा कर देखे साफ-सफाई व निर्माण कार्य

0

राजनांदगांव। प्रातः कालीन सफाई एवं निर्माण कार्य निरीक्षण की कड़ी में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता अधिकारियों के साथ आज सुबह वार्ड नं. 10 व 11 के शंकरपुर स्टेशन पारा क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर निर्माण कार्य देखे तथा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने पर ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री गुप्ता वार्ड नं. 10 शांतिनगर शंकरपुर में निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान शारदा चौक में नाली निर्माण कार्य का जायजा लेकर कहा कि नाली में ढाल का विशेष ध्यान रखा जाये, ताकि पानी निकासी हो सके। बौद्ध विहार सामुदायिक भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने तथा शांतिनगर में अधुरे नाली निर्माण पर नराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने वार्ड नं. 11 स्टेशन पारा में दो स्थानों पर मंच निर्माण कार्य देख कहा कि मोहल्ले वालों की भावनाओं के अनुरूप मंच का निर्माण हो, इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। चिखली रेल्वे फाटक के पास अण्डर ब्रिज निर्माण के दौरान पाईप लाईन को शंकरपुर से जोडने के निर्देश दिये, जिससे स्टेशन पारा क्षेत्र में पर्याप्त पानी सप्लाई हो सके।
शांतिनगर, शंकरपुर व स्टेशन पारा में सफाई व्यवस्था देख आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि नियमित रूप से सड़कों व गलियों की सफाई हो, नालियों की सफाई कर कचरा उठाये, घर घर कचरा संग्रहण के दौरान घर में ही कचरा पृथककरण के लिये समझाईा देवे व शत-प्रतिशत यूजर चार्ज की वसूली करें। इसके अलावा निष्ठा के माध्यम से उपस्थिति लेवे निष्ठा के अभाव में सुपरवाईजर के विरूद्ध कार्यवाही करे। सफाई में लापरवाही न हो विशेष ध्यान रखा जावे। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल, उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू व डाकेश्वर कर्ष, वरिष्ट स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, सह उद्यान प्रभारी दिलीप गिरी उपस्थित थे।