चाकूबाज, गुण्डे, आपराधिक तत्वों पर थाना बसंतपुर की कार्यवाही
चाकूबाज गुण्डे बदमाशों और आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिये श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक मीना के निर्देश जारी होने के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अमित पटेल के मार्गदर्षन में थाना बसंतपुर के थाना प्रभारी कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में गणेश पर्व एवं विसर्जन को मद्देनजर रखते हुये शहर में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना बसंतपुर क्षेत्रांर्गत चाकूबाज, गुंडा बदमाशो पर निगरानी रखते हुये निम्नांकित 06 लोगो के विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये धारा- 151/107,116,(3) जा0फौ0 के अंतर्गत कार्यवाही किया जाकर एसडीएम न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया
राजनांदगांव में इस प्रकार के अपराधों को रोकने बसंतपुर पुलिस आगे भी सक्रिय रहकर यह अभियान जारी रखेगी।
नाम आरोपी – 01. बादल सिन्हा पिता बालकिशन सिन्हा उम्र 29 साल साकिन चौखड़िया पारा थाना बसंतपुर
जिला राजनांदगांव
02. विकास यादव पिता पन्ना लाल यादव उम्र 22 साल निवासी चौखड़िया पारा वैष्णो मंदिर के पास थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव
03. किशन विश्वकर्मा उर्फ लल्लू पिता स्व0 संतोष विश्वकर्मा उम्र 19 साल साकिन कुंआ चौक डबरीपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव
04. आलोक साहू पिता गेधन प्रसाद साहू उम्र 26 साल निवासी दीनदयाल नगर चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव
05. हेमंत बमभोले पिता प्रकाश बमभोले उम्र 20 साल निवासी गायत्री कालोनी कमला कालेज रोड थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव
06. चितेश उपाध्याय पिता दीपक उपाध्याय उम्र 22 साल निवासी जमातपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव
