अमेरिका द्वारा डॉ राय को डी,लिंट की मानद उपाधि मिलने पर साहित्य समिति द्वारा किया गया सम्मान

22

अमेरिका द्वारा डॉ राय को डी,लिंट की मानद उपाधि मिलने पर साहित्य समिति द्वारा किया गया सम्मान

*दिग्विजय महाविद्यालय जाकर साहित्यकारों ने डॉ राय को दी बधाई एवं शुभकामनाएं*

राजनांदगांव / नगर के साहित्य धर्मी एवं हास्य / व्यंग्यकार, दिग्विजय महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ शंकर मुनि राय को अमेरिका से साहित्य के क्षेत्र में डी, लिंट की मानद उपाधि मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ साहित्य समिति के कवि/ साहित्यकारों ने उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।इस अवसर‌ पर विशेष रुप से दिग्विजय महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ अंजना ठाकुर छत्तीसगढ़ साहित्य समिति के अध्यक्ष व छ० ग० राजभाषा आयोग के जिला समन्वयक, कवि/ साहित्यकार- आत्माराम कोशा‌ “अमात्य” साहित्य समिति के उपाध्यक्ष हास्य/‌व्यंग्य कवि गिरीश ठक्कर “स्वर्गीय” सचिव- मानसिंह ठाकुर “मौलिक” संयुक्त सचिव तथा दिव्य योग प्रशिक्षक किशोर माहेश्वरी सहित कालेज के हिंदी विभाग की डा, बीएन जागृत, डॉ,प्रवीण साहू, रजिस्ट्रार डॉ दीपक परगनिहा आदि उपस्थित थे।

अपने स्वागत सम्मान से अभिभूत डॉ राय ने साहित्य समिति के अध्यक्ष श्री कोशा को नगर के मूर्धन्य साहित्य त्रिवेणी पर लिखित पुस्तक भेंट की। डॉ राय ने बताया कि उन्हें दिग्विजय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ठाकुर की अनुशंसा से अमेरिका द्वारा उक्त उपाधि से सम्मानित किया गया । बता दें कि डॉ राय की साहित्यिक उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए डी. लिट. की मानद उपाधि प्रदान उन्हें डॉ. एस राधाकृष्णन रिसर्च एंड डेव्हलपमेंट सेंटर बंगलौर के सौजन्य से यूनिवर्सिटी ऑफ़ सेंट्रल अमेरिका द्वारा 5 सितम्बर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदान की गई है।

डॉ राय की इस उपलब्धि पर साहित्य समिति के कवि/ साहित्यकारों सहित प्राचार्य डॉ अंजना ठाकुर व विभागीय प्राध्यापकों, महाविद्यालय के स्टाफ, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उक्ताशय की जानकारी साहित्य समिति के सचिव मानसिंह “मौलिक” द्वारा प्रदान की गई।