आज जीवनदान सेवा संस्था एंव लोधी समाज के कुछ जगरूक सदस्यो ने फिर राजनांदगॉव रेलवे स्टेशन पर यात्रीयो को इस गर्मी मे पानी पिला कर अपनी सेवा दी
, आज रात से दो ट्रेनो मे आहमदबाद , एंव गीतांजली स्प्रे मे पानी पिलाने कि सेवा दि जाएगी ,जिन्हे भी सेवा देनी हो वो रात नौ बजे रेलवे स्टेशन पहुँच जाए बढ़ती गर्मी के कारण पानी की ज्यादा जरूरत पड़ती है यात्रियों को सुविधा के लिए जीवनदान सेवा संस्था द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है शुद्ध और ठंडे पानी की व्यवस्था यात्रियों के लिए करवाई जा रही है राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर