राजनांदगांव के स्टेशन पारा शिक्षक नगर में मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे नागरिक महापौर को सौपे ज्ञापन
राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुशासन तिहार शिविर में भी लगाई गई है गुहार वार्ड वासियों द्वारा

राजनांदगांव- शहर के पटरी पार स्टेशन पारा वाला हिस्सा शिक्षक नगर के रहवासी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। यहां के निवासियों का कहना है कि शिक्षक नगर में आवासीय प्लाट खरीद कर मकान निर्माण किए हैं लेकिन 10 साल होने के बावजूद उन्हें सड़क नाली आदि की सुविधाएं नहीं दी गई है इससे उन सभी को मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
कई सालों से शिक्षक नगर निवासी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यहां पहुंच मार्ग इतना खराब है कि रोजाना दुर्घटनाएं होती रहती है उबड़-खाबड़ कच्ची सड़क से हमेशा धूल उठते रहता है।
बारिश के दिनों में पूरा शिक्षक नगर जलमग्न हो जाता है। रास्ते कीचड़ में सने रहते है। इससे आवागमन में दिक्कत बनी रहती है। इस कच्चे रास्ते से गुजरते हुए एक बाइक सवार ने गिर कर अपनी टांगें ही तुड़वा ली। बेचारा प्लास्टर चढ़ा कर अपने घर में बैठा हुआ है। उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में पूरे शिक्षक नगर में पानी भर जाता है। जिससे आवागमन अवरुद्ध हो जाता है।

बारिश में साप- बिच्छू व जहरीले कीड़ों के काटने का भय बना रहता है। इस परेशानी को लेकर वार्डवासियों द्वारा महापौर मधुसूदन यादव को ज्ञापन सौंपा गया है और बारिश के पूर्व शिक्षक नगर की समस्यायों का निराकरण करने की मांग की गई है।लोगों का कहना है कि शहर में अनेक वार्ड ऐसे है जहां पिछले 5 वर्षो में अनेक बार सड़क नाली नाले आदि को तोड़ कर तथा उन्हीं रोड़ नाली को बनाकर शासकीय धन का दुरुपयोग किया गया। वही दूसरी ओर शहर का एक भाग ऐसा है जिसे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ नहीं मिल रहा है।
जिसकी लिखित शिकायत शिक्षक नगर के निवासियों द्वारा, महापौर, उपायुक्त और प्रभारी सुशासन तिहार अधिकारी के समक्ष की गई है।मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे शिक्षक नगर निवासी नगर निगम को सभी प्रकार के टैक्स पटा रहे हैं इसके बाद भी उनकी किस्मत में रोड सड़क नाली – नाले आदि मूलभूत समस्याओं से जूझना लिखा हुआ है। शिक्षक नगर के निवासियों ने महापौर मधुसूदन यादव को जहां इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है