राजनांदगांव में मां पाताल भैरवी मंदिर में नौ कन्या पूजन कुलबीर छाबड़ा ने चुनरी ओढ़ाकर, महाप्रसादी बाटी किया हवन
राजनांदगांव- मां दस महाविद्या की कृपा से मां पाताल भैरवी मंदिर में त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी प्रांगण में आज दिनांक 12 मई को सुबह 10 बजे नौ कन्या पूजन व महाप्रसादी का आयोजन किया गया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए राजनांदगांव शहर से और ग्रामीण क्षेत्रों से प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचे श्रद्धालु
शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में आज मां पाताल भैरव मंदिर प्रांगण में त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी 56 भोग लगाकर के नौ कन्याओ की पूजा अर्चना की।
नौ कन्याओं को कुलबीर सिंह छाबड़ा ने तिलक लगाकर चुनरीओढ़ाकर महाप्रसादी वितरण कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात महा प्रसादी वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण महाप्रसादी ग्रहण किए 15 सालों से चल रही है यह माहायज्ञ पूजा
