राजनांदगांव। प्रार्थी मुकेश लोहिया पिता विष्णु प्रसाद लोहिया, उम्र 40 साल, निवासी कामठी लाईन, मकान नंबर-48, स्टेट बैंक के सामने, राजनांदगांव का 5 मार्च को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 मार्च को 10 बजे से 13ः00 बजे के मध्य स्टेट बैंक मुख्य शाखा कामठी लाईन हेमंत सोनी के मकान के बाजु गली में अपनी मोटर सायकल हीरो होंडा साईन क्रमांक सीजी 08-एबी 9840 कीमती 25,000 रूपये को खड़ी कर घर चला गया था। 1 बजे देखा तो नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाना बताया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 153/24 धारा 379 भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में तत्काल थाना कोतवाली से पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगंांव के संयुक्त टीम गठित कर आरोपी के पतासाजी हेतु घटना स्थल रवाना कर आसपास के लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया। फुटेज मे मिले क्लू के आधार पर मुखबीर की सूचना पर आरोपी सोहन ठाकुर पिता मांगीराम ठाकुर, उम्र 27 साल, साकिन ग्राम भेडी, थाना डौंडी लोहारा, जिला बालोद को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। जिसके कब्जे से मोटर सायकल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का थाना डौंडी लोहारा, जिला बालोद में पूर्व अपराधिक रिकार्ड अपराध क्रमांक 140/22 धारा 354 भादंवि दर्ज होने एवं आदतन अपराधी होने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल, राजनांदगॉव में दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली के महिला प्रधान आरक्षक धनसीर भुआर्य, आरक्षक मनोज टंडन तथा प्रधान आरक्षक अनित शुक्ला, आरक्षक योगेश राठौर सायबर सेल राजनांदगॉव एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।