महापौर हेमा देशमुख ने विट्टल पटेल को कांग्रेस प्रवेश करवाकर सी एम की नाक कटवाई – ओस्तवाल
राजनांदगांव। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र की जन-जन की आवाज एवं पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने एक जारी पत्र के माध्यम से यह कहा कि सत्ता के मदहोश में जिस तरह से विधानसभा चुनाव की टिकट के चक्कर में कांग्रेस की राजनांदगांव महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने भाजपा नेता पूर्व पार्षद विट्टल भाई पटेल को कांग्रेस में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कांग्रेस का गमछा डलवाकर जो प्रवेश करवाया गया वह तो ४८ घंटे में ही विफल हो गया और वापस भाजपा में चला गया जबकि डॉ. हृदय (अटैक ) के पैसेंट को लगभग ७२ घंटा आई सी यू में अपनी निगरानी में रखते है लेकिन दुर्भाग्यजनक स्थिति यह है कि निगम की महापौर और कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा और उनका संगठन विट्टल भाई पटेल को ७२ घंटे भी बांधकर नही रख सके? और वेे ५० लोग जो विट्टल पटेल के साथ कांग्रेस प्रवेश किये थे
वेे अभी किधर है इसका भी खुलासा निगम की महापौर और शहर संगठन के अध्यक्ष से कांग्रेस हाई कमान को करना चाहियेे इसलिये मेरी कांग्रेस पार्टी के ईमानदार और तेजतर्रार प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से अनुरोध है कि इस तरह के आधा शीशी नेताओं का कांग्रेस में प्रवेश ना करावें और जो मूलत: कांग्रेस पार्टी की विचारधाराओं को मानने वाले कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की यदि इज्जत कर लोगे तो भी कांग्रेस पार्टी के लिये बहुत है। और यदि यही सिलसिला महापौर श्रीमती हेमा देशमुख और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के भरोसे यदि कांग्रेस के संगठन को सत्ता के मदहोश में ढीला छोड़ दिया गया तो?
राजनांदगांव जिले में कांग्रेस पार्टी की ६ में से ५ विधायक वर्तमान में कांग्रेस पार्टी का है लेकिन यदि होने वाले सन् २०२३ के विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के मामले में क्रांतिकारी ठोस निर्णय यदि कांग्रेस ने नही लिया तो राजनांदगांव सीट सहित अन्य विधानसभा की ३ सीटे भी कांग्रेस पार्टी के हाथ से जा सकती है ? इसलिये कांग्रेस पार्टी जमीनी कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज न करें तो ज्यादा अच्छा होगा? और निगम की वर्तमान महापौर से यह पूछा जाये कि मुख्यमंत्री श्री बघेल जी के समक्ष राजनांदगांव में कांग्रेस प्रवेश करने वाले विट्टल भाई पटेल को प्रवेश कराने के पीछे आपकी कौन सी विचारधारा और उस नेता को प्रवेश कराने से कांग्रेस कैसे मजबूत होती इसका उत्तर लेवें।
मो. ९९०७११४४०८