पेंड्री समीप उप- रेल्वे स्टेशन के लिए सांसद को सौंपा गया ज्ञापन

38

*पेंड्री समीप उप- रेल्वे स्टेशन के लिए सांसद को सौंपा गया ज्ञापन*

*स्थानीय रेल्वे स्टेशन में छत्तीसगढ़ी में ‌एनाउंसमेट‌ के लिए माना गया आभार*

राजनांदगांव / शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने सांसद संतोष पाण्डे को ज्ञापन सौंप कर पेंड्री- बरगा समीप चरण पादुका मंदिर के पास‌ रेल लाइन में उप रेल्वे स्टेशन बनाए जाने ‌की‌ के मांग की है। जिला भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी राजेश गुप्ता अग्रहरि ने बताया कि इस संबंध में सांसद महोदय ‌से पूर्व में मौखिक बात की गई थी तथा दपुमरे प्रबंधक श्रीमती त्रिपाठी ‌के स्थानीय रेल्वे स्टेशन आगमन पर उनके ध्यान में लाया गया था।

उनके द्वारा आश्वासन मिलने पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मोदी जी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास किया जाने अवसर पर श्री अग्रहरि सहित सीनियर सिटीजन राकेश इंदुभूषण ठाकुर, आत्माराम ‌कोशा अमात्य, अमलेंदू हाजरा आदि द्वारा सांसद महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।

श्री अग्रहरि ने बताया कि शहर का दिनों- दिन विस्तार होते जा रहा है। शहर‌ के अंदर तमाम झुग्गी झोपड़ी वालों को बेदखल ‌कर पेंड्री अटल आवास में बसा दिया गया है। दैनिक मजदूरी ‌कमाने वाले गरीब तबके के लोगो को शहर कमाने आने के लिए आटो या अन्य वाहनों से आवागमन करने के लिए रोजाना सौ-‌डेढ़ सौ रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

इसी तरह मेडिकल कालेज हास्पिटल-पेंड्री में उपचार हेतु मरीजों व उनके परिजनों व हास्पिटल स्टाफ फैकल्टी को आवागमन करने में आर्थिक बोझ तो होता ही है साथ ही नेशनल ‌हाईवे में भांय- भांय मोटर गाड़ियों का भय बना रहता है। लोगों को इन समस्याओं से मुक्ति दिलाने पेंड्री‌ के समीप पैसेंजर व लोकल ट्रेनों का स्टापेज होना आवश्यक होगया है।

श्री अग्रहरि ने बताया कि छत्तीसगढ़ी‌ साहित्य समिति – जिला‌ ईकाई के अध्यक्ष एवं ‌छत्तीसगढ़‌ राजभाषा आयोग के जिला समन्वयक – आत्माराम ‌कोशा “अमात्य” द्वारा स्टेशन मास्टर राजेश बर्मन से राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में छत्तीसगढ़ी में ‌एनाउंसमेट‌ करवाने एवं पेंड्री समीप उप-रेल्वे स्टेशन की मांग ‌उठाई की गई थी।

इसमें छत्तीसगढ़ी में ‌एनाउंसमेट‌ ‌की मांग तत्काल पूरी हो इसके लिए साहित्य समिति द्वारा रेल्वे प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापन किया गया । लेकिन पेंड्री समीप उप-रेल्वे स्टेशन की मांग डी,आर एम – नागपुर के अंडर होने के कारण पत्र व्यवहार ‌की‌ बात‌ कही जाने पर पूर्व रेल्वे सलाहकार समिति के जितेंद्र काथरानी के साथ श्री कोशा ने नागपुर डी‌आर एम से मिल कर उक्त संबंध में मांग की गई।

तब डीआर एम द्वारा जन प्रतिनिधियों द्वारा मां उठाने व पत्र व्यवहार किए जाने उपरांत मांग ‌पूरा‌ होने का आश्वासन दिया गया। तब साहित्य ‌समिति के पेड में उपरोक्त जनो ‌की उपस्थिति में रेल्वे स्टेशन में सांसद संतोष पाण्डेय जी ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई कि शहर की बढ़ती आबादी व विस्तार को देखते हुए पेंड्री क्षेत्र में उप -रेल्वे स्टेशन ‌की सुविधा उपलब्ध करा कर लोगों को सस्ता एवं सुलभ रेल सुविधा उपलब्ध कराए।