राजनांदगांव। पूर्व सांसद एवं कांकेर लोकसभा प्रभारी अभिषेक सिंह ने लोकसभा चुनाव की तैयारी की दृष्टि से कांकेर लोकसभा का दौरा किया, जिसके अंतर्गत बालोद जिले की आठ विधानसभाओं में से तीन विधानसभाओ में लोकसभा स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन किया और भाजपा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक भी ली। इस अवसर पर अभिषेक सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की गारंटी के बारे में सविस्तार से बताया, और लोकसभा चुनाव की तैयारिया शुरू करने का आव्हान करते हुए ग्राम मालीघोरी विधानसभा डोंडीलोहारा जिला बालोद में स्वयं दीवार लेखन करते हुए अबकी बार 400 पार का स्लोगन भी लिखा। इस दौरान सांसद मोहन मांडवी, जिला अध्यक्ष पवन साहू, यशवंत जैन, राकेश यादव, लोकसभा के संयोजक भारत मटियारा, सह संयोजक यज्ञदत्त शर्मा, भोजराज नाग सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद एवं लोकसभा प्रभारी अभिषेक सिंह 27 फरवरी को केशकाल और कांकेर में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे एवं कार्यालय उद्घाटन करेंगे।