ऽ *चाकूबाज के आरोपीयो को बसंतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
ऽ *आरोपी 01 गोली उर्फ विक्की पिता अनिल बांसपोफ उम्र 19 साल 02 बाबू उर्फ वरूण नायक पिता संतोष नायक उम्र 19 साल दोनो साकिनान वार्ड नं0 40 इंदिरा नगर
थाना बसंतपुर में प्रार्थीया सीता बांसफोड ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.09.23 को गोली एंव बाबू के द्वारा घर के सामने गंदी गंदी गाली गलौज कर वाद विवाद कर मारपीट कर रहे थे प्रार्थीया घर के पास बैठी थी प्रार्थीया वाद विवाद को शांत करने वही पहुची तभी प्रार्थीया और बाबू ऊर्फ वरूण नायक धक्का मुक्की मे गिर गये तब प्रार्थीया का लडका गोल्डी ऊर्फ विक्की के द्वारा चाकू निकालकर बाबू ऊफ वरूण नायक को मारने के लिए चाकू निकाल रहे थे तभी बाबू पीछे हो गया तब गोल्डी के द्वारा प्रार्थीया के पेट मे एक बार वार कर किया पेट से काफी खुन निकल रहा था तब प्रार्थीया का बेटा गोली प्रार्थीया को थाना ले जा रहा था
तब बाबु के द्वारा डंडा से गोली को मारा तब प्राथीया का देवर गणेश बासफोड के द्वारा पुराना अस्पताल राजनांदगांव में ले गया जहा ईलाज कराया उचित ईलाज हेतु मेडिकल कालेज रिफर करने से भर्ती हुआ
प्रार्थीया को बाबु एंव गोली के द्वारा लडाई झगडा को बीच बचाव करने गयी थी तभी गोली के द्वारा चाकु से प्रार्थीया के पेट मे मार दिया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही मे लिया
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक मीना के निर्देशन एंव अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अमित पटेल के मार्गदर्षन में थाना बसंतपुर के थाना प्रभारी कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में चाकू बाज आरोपीयो को पकडने टीम गठित कर आरोपी 01 गोली उर्फ विक्की पिता अनिल बांसपोफ उम्र 19 साल 02 बाबू उर्फ वरूण नायक पिता संतोष नायक उम्र 19 साल दोनो साकिनान वार्ड नं0 40 इंदिरा नगर थाना बसंतपुर जिला राजनादगांव को सब्जी मंडी बसतपुर के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया,
जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से आरोपी गोली उर्फ एंव बाबू उर्फ वरूण नायक को दिनांक 01.10.2023 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया।
