आडवाणी जी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का अन्‍याय देश याद रखेगा – कुलबीर छाबड़ा

4

आडवाणी जी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का अन्‍याय देश याद रखेगा – कुलबीर छाबड़ा

राजनांदगांव।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्‍यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने वरिष्‍ठ नेता व पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्‍ण आडवाणी को भारत रत्‍न दिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर बयान जारी कहा कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ अन्‍याय ही किया है। स्‍वयं प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्‍होंने वर्ष 2014 में श्री आडवाणी को पार्टी से किनारे कर दिया। उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी को मोदी पार्टी में बदल दिया। जिन्‍होंने भाजपा की नींव रखी, जिन्‍हें वे अपना राजनीतिक गुरु बताते हैं.. उन्‍हें भी नरेंद्र मोदी ने नहीं बख्‍शा।

छाबड़ा ने कहा कि – वरिष्‍ठ नेता आडवाणी भारत को उनके हिस्‍से का सम्‍मान दिए जाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने न सिर्फ देर की बल्कि एक तरह से उनका अपमान ही किया। भारतीय जनता पार्टी को सत्‍ता तक पहुंचाने के असल रणनीतिकार श्री आडवाणी ही माने जाते हैं। वे प्रधानमंत्री उम्‍मीदवार थे तब नरेंद्र मोदी और उनके गुट ने षड़यंत्र पूर्वक उन्‍हें सक्रिय राजनीति से ही दूर कर दिया। जब उन्‍हें राष्‍ट्रपति बनाए जाने की मांग होने लगी तब भी उन्‍हें नज़र अंदाज किया गया। इस तरह बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका अपमान किया।

अध्‍यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि – देश देख रहा है कि नरेंद्र मोदी किस तरह की तानाशाही कर रहे हैं। उनके फैसलों से जनभावनाएं आहत हो रही है। वरिष्‍ठों को सम्‍मान देने के बजाए उनका अपमान किए जाने से भी नाराजगी स्‍वाभाविक है। अंत में उन्‍होंने पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री आडवाणी को देश का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान दिए जाने पर शुभकामनाओं के साथ उनके स्‍वस्‍थ व दीर्घायु जीवन की कामना की है।