राजनांदगांव। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गर्मियों में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सकोरा अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत विद्यार्थी परिसरों में जलपात्र (सकोरे) रखे जा रहे हैं, ताकि पक्षियों को पानी मिल सके। इसके साथ ही छात्रों को इन सकोरों को नियमित रूप से भरने और साफ रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मुहिम में पक्षी मित्र जैसे प्रयोग किए जा रहे हैं, जो छात्रों को सक्रिय रूप से इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अभियान के तहत छात्रों ने मिट्टी से बने सकोरे कॉलेज कैंपस में लगाए और प्लास्टिक प्रदूषण को भी कम करने का प्रयास किया है। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम में शामिल हो सकें।
इस प्रकार एबीवीपी का सकोरा अभियान न केवल पक्षियों की मदद कर रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।
अभियान के समय एबीवीपी के दायित्ववान कार्यकर्ता नगर मंत्री अक्षत श्रीवास्तव, जीत प्रजापति, चंदना श्रीवास्तव, धनंजय पांडे, निकिता श्रीरंगे, भूपेन्द्र पाल उपस्थित रहे।