राजनांदगांव। छग प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता कुसुम दुबे ने प्रधानमंत्री के मन की बात के 100 वें एपिसोड पर कटाक्ष करते हुए कही की जब से केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार काबिज हुई है, तब से केंद्र सरकार को जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है, वह अपने पूंजीपति मित्रों के धन को बढ़ाने के लिए धन की बात और जनता से मन की बात रूपी नौटंकी करते हैं।
श्रीमती दुबे ने बतायी कि आज जनता महंगाई, बेरोजगारी से पीड़ित है। गैस, पेट्रोल-डीजल के दाम सहित 900 जीवन रक्षक दवाइयों के दरों में बढ़ोत्तरी और तो और सड़कों में टोल के टैक्स की भी बढ़ोत्तरी कर महंगाई चरम सीमा पर पहुंचा दिए हैं, जिससे जीवन जीना दुश्कर हो गया है। वहीं अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए सार्वजनिक उपक्रमों रेल्वे, एयरपोर्ट को बेचकर एवं जनता की जमा एल आई सीए एस बी आई में पूंजी को उनकी कंपनियों में निवेश करा कर जनता को आर्थिक खतरे में डालने का काम किया है और लगातार जनता की मन की बात ना सुनकर अपने मन की बात को जनता पर थोपने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन उनकी मन की बात को जनता तो सुनती ही नहीं है। सिर्फ भाजपा के लोग अपनी राजनीति को बचाए रखने के लिए मन की बात सुनने के बजाय रेडियो के सामने फोटो खिंचवाने का ही कार्य करते हैं। देश के प्रधानमंत्री को इन सब से अलग जन की बात को ध्यान में रखकर नीति बनानी चाहिए। केंद्र सरकार असफल नीति के और लगातार ऋण लेने के कारण देश के प्रत्येक व्यक्ति के सर पर 1 लाख रु से अधिक का कर्ज का बोझ हो गया है देश में महंगाई के साथ-साथ अराजकता की स्थिति भी बनती नजर आ रही है, इसका एकमात्र कारण भाजपा की दूरदर्शी केंद्र सरकार है।
