शहर में मनाया जाएगा फिटनेस का त्यौहार ,होगा जुंबा कार्निवल …समर में शहर वासियों के लिए मनाया जाएगा फिटनेस का त्यौहार
जिम एसोसिएशन ऑफ राजनांदगांव के तत्वाधान में दिनांक 30/04/ 2023 दिन रविवार को संस्कार धानी में समय सुबह 6:00 से 9:00 तक माह के अंतिम रविवार एवं माह के शुरुआती रविवार को संस्कारधानी में फिटनेस फेस्टिवल की शुरुआत होगी ,जिम एसोसिएशन ऑफ राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री अमित आजमानी ने बताया कि दिनांक 30 /04/ 2023 दिन रविवार को सुबह 6:00 बजे से 9:00 तक फिटनेस फेस्टिवल मनाया जाएगा, जिसमें शहर के सभी लोग आमंत्रित रहेंगे इस आयोजन में भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार की कोई शुल्क नहीं है शहर के सभी लोग इसमें आमंत्रित है चाहे वह किसी भी एज का हो या किसी भी ग्रुप का इस फिटनेस इवेंट में शामिल हो सकते हैं, इस फिटनेस इवेंट में मुख्य रूप से जुंबा, योगा, डांस ,गेम्स, मेडिटेशन और क्रॉसफिट एक्टिविटी कराया जाएगा !इस रविवार को जुंबा और अदर एक्टिविटी कराने के लिए रायपुर से एक्सपोर्ट बुलाया गया है जो हमारे शहर वासियों का मनोरंजन के साथ जुंबा -डांस और अदर एक्टिविटी कराएंगे अध्यक्ष श्री आजमानी जी ने बताया की इस फेस्टिवल का आयोजन मुख्य रूप से शहरवासियों को फिटनेस से जोड़ना है इस आयोजन के माध्यम से यह बताना है कि हमारे जीवन में फिटनेस का हमारे जीवन में एक्सरसाइज का क्या महत्व है कितना जरूरी हो गया है यह इस आयोजन के माध्यम से लोगों को बताया वह जागरूक किया जाएगा फिटनेस से जोड़ा जाएगा, इस आयोजन में जुंबा के अलावा डांस क्रॉसफिट, मेडिटेशन, योगा आदि सभी के महत्व को विस्तृत में बताया जाएगा, जितना जरूरी हमारे शरीर के लिए खाना खाना ,सांस लेना, सोना जरूरी है उतना ही जरूरी हमारे शरीर को एक्सरसाइज की रहती है, एक्टिविटी की रहती है, क्योंकि आज का रहन-सहन बहुत ही खराब हो चुका है !इस आयोजन में शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे ,इस आयोजन में शहर के प्रतिष्ठित नामी डॉक्टर भी होंगे जो फिटनेस के बारे में जानकारी देंगे साथ ही मनोरंजन के तौर पर जनता से कुछ सवालात कुछ सवाल जवाब किया जाएगा जिसका जवाब देने पर जनता को आकर्षक इनाम भी दिया जाएगा, यह सवाल फिटनेस से संबंधित होगा! पहले जैसे चौपाटी में मस्ती की पाठशाला होती थी वैसे ही तरीके से बल्कि इसे और अधिक मनोरंजक रूप से कराने का जिम्मा जिम एसोसिएशन ऑफ राजनांदगांव ने उठाया है! इस आयोजन में मुख्य रूप से जिम एसोसिएशन ऑफ राजनांदगांव के अध्यक्ष अमित अजमानी जी से उपाध्यक्ष तामेश्वर बंजारे , नीरज कन्नौजे ,सचिव रितेश घरडे ,सह -सचिव प्रेम कापसे,शुभम सोनी , जय पटेल, शांति रतन कुमार ,नाहिद अख्तर, जीतू भट्टाचार्य, आसिम कुरेशी, निकेश पटेल, नारायण लोहार, तौफीक शेख, गौरव सोनकर ,गिरीश जैन आदि उपस्थित रहेंगे!
