केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़
*रहटादह पं.क्र.1282* केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिनाँक-26/02/2025को उपसमिति भिलाई में आयोजित की गई है।
स्थान:-महाराणा प्रताप भवन सुपेला भिलाई दिन :-बुधवार समय-12:00pmबजे से महासभा के अध्यक्ष ठा. बजरंग सिहं बैस की अध्यक्षता में रखी गयी है।

बैठक में 61वें महाधिवेशन 2025 जोन क्रमांक 04 दुर्ग के अंतर्गत उप समिति भिलाई में संपन्न होना है । दो दिवसी कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने एवं केंद्रीय पदों के निर्वाचन तथा अन्य कार्यक्रम को समय बद्व करावाने चर्चा निर्णय,
कोषाध्यक्ष महासभा नीरज सिहं क्षत्रिय द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले वार्षिक प्रतिवेदन पर चर्चा निर्णय अनुमोदन, महासचिव विष्णु सिंह बघेल द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले वार्षिक प्रतिवेदन पर चर्चा निर्णय एवं अनुमोदन अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा महासभा के महासचिव विष्णु सिंह बघेल ने सभी के.कार्यकारिणी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।
जानकारी के.मिडिया सेल प्रमुख ठा.आदर्श सिहं ने दी