ग्राम पंचायत घुपशाल से नरेश शुक्ला हुये सरपंच निर्वाचित
*रिटर्निंग आफिसर जनपद पंचायत छुरिया ने नरेश शुक्ला को सौपा निर्वाचन प्रमाण पत्र

राजनांदगांव दिनांक – 22-02 -2025*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ने ग्राम पंचायत घुपशाल जिला राजनांदगांव से सरपंच पद पर नरेश शुक्ला ने विजयीश्री प्राप्त किया है जिसके बाद आज जनपद पंचायत मुख्यालय छुरिया में उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र सौपा गया नरेश शुक्ला ने सरपंच निर्वाचित होने के बाद कहा की गाँव के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुचना ही मेरा लक्ष्य रहेगा

ग्राम पंचायत में दो गाँव आते है घुपशाला और लाटमेटा दोनों गाँव का विकास ही मेरा लक्ष्य है ग्राम को सुंदर सुरक्षित स्वास्थ और जिले का ग्राम पंचायत घुपशाल के दोनों गाँव लाटमेटा और घुपसाल को माडल गाँव के रूप में विकसित करना का ही मेरा लक्ष्य रहेगा
