किसानों को लेकर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर पहुंचे भाटिया

9

राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा छुरिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले जैतगुडरा ग्राम में फसल बीमा के पात्र हितग्राही जो अब तक लाभ से वंचित थे। उन्होंने भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री जगजीत सिंह भाटिया से संपर्क कर कहा हमारे ग्राम के कृषकों को बीमा राशि प्राप्त हो चुकी है, हम भी पात्र हितग्राही है, हमें आज तक राशि अप्राप्त है, जिसके बाद जगजीत सिंह भाटिया अपने साथ किसानों को लेकर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर पहुंचे, जहां पर किसानों के समस्या को बताया गया, जिस पर बीमा कंपनी के द्वारा समस्या का समाधान निकाला गया। बीमा कार्यालय के द्वारा जानकारी दी गई कि आप पात्र हितग्राही है, आपको लाभ मिलेगा, परन्तु आपके दस्तावेज में सुधार की आवश्यकता है। जैतगुडरा के कृषकगण जिन्हें यह भी जानकारी नहीं थी कि बीमा की कितनी राशि उन्हें मिलनी है, उनमे से आगसिया बाई-राजकुमार कोर्राम राशि 40701.22 रूपये, जगन्नाथ मंडावी-पन्ना लाल मंडावी राशि 140273.94 रूपये, भवानी राम कुंजाम-मुकेश गोंड राशि 34284.73 रूपये, कृष्णा राम यादव-दुर्गेश यादव राशि 10185.89 रूपये इनको राशि की जानकारी दी गई और कंपनी द्वारा आश्वस्त किया गया कि आपके बैंक खाते में आपका दस्तावेज सुधार होते ही यह धनराशि सम्प्रेषित की जायेगी, इसके बाद ग्रामीणजनों ने जगजीत सिंह भाटिया को धन्यवाद दिया।
जगजीत सिंह भाटिया ने कहा कि हमारा नैतिक दायित्व है मानव समाज में एक-दूसरे की सेवा व मदद की आवश्यकता है। अन्य किसी भी ग्राम के कृषक भाइयों को बीमा के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आयेगी, तो समाधान निकालने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।