वार्ड 11 में निकली जनमत रैली, झाड़ू वाले पार्षद प्रत्‍याशी के लिए समर्थकों ने मांगा वोट

3

राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव के वार्ड क्रं. 11 राजेंद्र प्रसाद वार्ड से आप पार्टी के पार्षद उम्‍मीदवार राजेंद्र बबलू सोनी के समर्थकों ने रविवार को जनमत रैली निकाली। इस दौरान पार्षद प्रत्‍याशी राजेंद्र बबलू सोनी और बड़ी संख्‍या में मौजूद उनके समर्थक चुनावी निशान झाड़ू हाथ में लेकर निकले।
पार्षद उम्‍मीदवार ने वार्ड की सड़क पर झाडू लगाई और वार्ड की जनता का अभिवादन किया। पार्षद प्रत्‍याशी राजेंद्र बबलू सोनी ने कहा, गरीबी के दिनों में जर्जर स्‍कूल में पढ़ा, पढ़ाई छूटी तो इन्‍हीं गलियों में सफाईकर्मी के तौर पर काम करते हुए झाड़ू लगाया। मेरी परवरिश मानव सेवा के बीच हुई। मैं तब भी जनता की सेवा कर रहा था और आज भी मेरा ध्‍येय यही है। उन्‍होंने कहा कि, इस शहर में मेरी शुरुआत झाड़ू से हुई और आज यही झाड़ू मेरा चुनाव चिह्न बनकर एक बार फिर मेरे साथ जुड़ गया है।
झाड़ू छाप चुनाव चिह्न से वार्ड क्रं. 11, राजेंद्र प्रसाद वार्ड में पार्षद पद के उम्‍मीदवार राजेंद्र बबलू सोनी की लोगों के बीच पहचान भाई राजा के तौर पर बनी हुई है। वे वार्ड में पिछले 21 सालों से सक्रिय हैं। उन्‍होंने सफाई मजदूर यूनियन के अध्‍यक्ष रहते हुए सफाईकर्मियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। राजेंद्र बबलू सोनी ने वार्ड की जनता से कई महत्‍वपूर्ण वायदे किए हैं।
राजेंद्र बबलू सोनी ने अपने वायदों में दावा किया है कि वे झुग्‍गी झोपड़ी में रह रहे परिवारों को पीएम आवास का लाभ दिलाएंगे, जो कि अब तक कांग्रेस-भाजपा के राज में उनसे छिना गया है। इसके अलावा नौनिहालों के जर्जर स्‍कूलों का नवीनीकरण और हाईटेक स्‍कूल के तौर पर उसे अपग्रेड किया जाएगा। उन्‍होंने बुजुर्गों के लिए हर पखवाड़े स्‍वास्‍थ्‍य कैंप, अस्‍पताल जाने के लिए वाहन की व्‍यवस्‍था का वायदा भी किया है। वार्ड को विकास से जोड़ने सड़कों की मरम्‍मत-डामरीकरण, सीसी रोड निर्माण, नालियों के लिए व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त करने की बात उन्‍होंने कही है।
उन्‍होंने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि वार्ड में एक क्‍लब हाउस का निर्माण किया जाए। इसके अलावा वार्ड के चौक-चौराहों में सीसीटीवी लगाने, राशन कार्ड और दूसरे जरुरी दस्‍तावेज बनाने के लिए वार्ड में सातों दिन काम करने वाले कार्यालय और हेल्‍प डेस्‍क सेंटर की स्‍थापना की बात उन्‍होंने कही है। वार्ड के बच्‍चों को शिक्षा के लिए प्रोत्‍साहित करने टॉपर्स को सम्‍मान और आर्थिक सहायता, नि:शुल्‍क कोचिंग और 12 वर्ष तक के बच्‍चों की वार्ड स्‍तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन का भी दावा उन्‍होंने किया है। युवाओं के लिए उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण घोषणा की है। उन्‍होंने भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवाओं के लिए विशेषज्ञों की कोचिंग व्‍यवस्‍था और प्रशिक्षण नि:शुल्‍क उपलब्‍ध करवाने की बात कही है। ऐसे ही युवकों और युवतियों के लिए उन्‍होंने एसी जिम स्‍थापना का भी वायदा किया है।
वार्ड क्रं. 11, राजेंद्र प्रसाद वार्ड के प्रत्‍याशी राजेंद्र बबलू सोनी के वार्ड के लोगों से किए गए वायदों ने भी जनता का ध्‍यान आकर्षित किया है। उनकी घोषणाओं के सामने कांग्रेस – भाजपा के दावे फीके साबित हो रहे हैं। घर-घर पहुंचकर राजेंद्र बबलू सोनी ने समर्थन मांगा है। वे वार्ड की जनता के बीच अपनी बातें रख रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि, मेरा संघर्ष लोगों ने करीब से देखा है। पूरा यकीन है कि, इस चुनाव में जनता मेरा साथ देगी।