दिग्विजय वार्ड नंबर 38 में कांग्रेस प्रत्याशी मधुबाला श्रीवास्तव को मिल रहा अपार समर्थन

21

राजनांदगांव। दिग्विजय वार्ड नंबर 38 से कांग्रेस प्रत्याशी मधुबाला श्रीवास्तव को वार्डवासियों का अपार समर्थन मिल रहा है। प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने एक भव्य रैली निकालकर जनता से वोट देने की अपील की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। मधुबाला श्रीवास्तव, जो कि शिक्षित, सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी डॉ. अचल श्रीवास्तव की बहू हैं, वार्डवासियों के बीच सेवा भाव के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतरी हैं।
जनता से किया वादा – पूरी ईमानदारी से करूंगी कार्य, रोड नाली सड़क की करूंगी मॉनिटरिंग किसी भी सरकारी कार्यों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
मधुबाला श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा कि वार्डवासियों की सेवा करना ही मेरा कर्तव्य है। राजनीति को मैंने सेवा का माध्यम माना है और यदि जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिला तो मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपने कार्यों को पूरा करूंगी। उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्याओं को जड़ से समाप्त करने के लिए वे पूरी तत्परता से काम करेंगी और क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता होगी।
मधुबाला श्रीवास्तव ने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि वे क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। साफ-सफाई, जल निकासी, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट और सार्वजनिक सुविधाओं को लेकर वे ठोस कदम उठाएंगी। उनका कहना है कि राजनीति में मेरा उद्देश्य सिर्फ़ और सिर्फ़ सेवा करना है। मैं वार्ड के हर नागरिक के लिए सुलभ और संवेदनशील नेतृत्व देने का प्रयास करूंगी।
रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने भी मधुबाला श्रीवास्तव को समर्थन देते हुए जनता से अपील की कि वे वार्ड के विकास के लिए कांग्रेस को जिताएं।
मधुबाला श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता वार्ड की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि वे हर संभव प्रयास करेंगी कि वार्ड के नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वार्डवासियों ने भी मधुबाला श्रीवास्तव को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। स्थानीय निवासी अनिल ने कहा कि “मधुबाला श्रीवास्तव पढ़ी-लिखी और समझदार महिला हैं। हमें विश्वास है कि वे हमारी समस्याओं का समाधान करने में सक्षम रहेंगी।” वहीं, विनता नामक एक महिला ने कहा कि “हमें ऐसे प्रत्याशी की जरूरत है, जो हमारी बात सुने और हमारे बीच रहे। मधुबाला श्रीवास्तव वार्ड की हर महिला की आवाज बन सकती हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मधुबाला श्रीवास्तव को जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है। उनके प्रचार में दिखी भीड़ और लोगों की उत्साही प्रतिक्रिया से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि वे इस चुनाव में मजबूत दावेदार बनकर उभरी हैं। अब देखना यह होगा कि मतदाता किस पर भरोसा जताते हैं और वार्ड के विकास के लिए किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं।
चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है और अब फैसला मतदाताओं के हाथ में है। वार्ड नंबर 38 की जनता तारीख को अपने मताधिकार का प्रयोग कर तय करेगी कि अगले पाँच वर्षों तक उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा। अब सभी प्रत्याशी परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन प्रचार के दौरान जिस तरह का समर्थन मधुबाला श्रीवास्तव को मिला, वह उनकी मजबूत स्थिति को दर्शाता है।