राजनांदगांव। राजनांदगांव नगरी संस्कारधानी होने के साथ कलाकारों की नगरी है। संस्कृति व कला के क्षेत्र में नगर के कई कलाकारों ने अद्भुत प्रदर्शन किया है व आगे भी करते रहेंगे। इन कलाकारों ने अपनी कला के जरिये अपने शहर के नाम को गौरवान्वित किया है। इसी कड़ी में शहर के युवा प्रतिभावान कलाकार प्रवीण राजन एक सशक्त अभिनेता, गायक एवं गीतकार के रूप में प्रतिस्थापित हुए हैं, उनके द्वारा गाया छत्तीसगढ़ी गीत ओ गोरी का वीडियो जल्द ही जी म्युजिक कंपनी द्वारा यू-ट्यूब में 27 अप्रैल को रिलीज होगा। इस गीत को गायकी व सुरों से सजाकर प्रवीण राजन और रूचि कटकवार ने अपनी आवाज दी है। इसमें मुख्य नायक के रूप में स्वयं प्रवीण राजन व नायिका के रूप में काजल घरडे हैं। इसके संगीत संयोजक के रूप तामेश्वर वर्मा ने भी योगदान दिया। इस गीत के निर्देशक और निर्माता डा. गोविंद नामदेव है। इसके कोरियोग्राफर प्रवीण, काजल, पोस्टर डिजाइनिंग विशाल, संपादन, पटकथा तथा कैमरे संभालने की जिम्मेदारी अभिजीत भारती व कैमरे असिसटेंट बलवीर ने निभाई है। इस गीत के वीडियो मे संस्कारधानी के कलाकारों मे युवा पत्रकार मनोज देवांगन, करण एवं दिनेश का भी अमूल्य योगदान रहा है।
आज की युवा पीढ़ी की रुचि को ध्यान में रखते हुए इस गीत का चित्रांकन हुआ है तथा प्रवीण राजन व रूचि कटकवार ने इसे अपनी दिलकश आवाज से इस गीत में जान डाल दी है। ओ गोरी का विडियो यू-ट्यूब के चैनल जी म्युजिक में 27 अप्रैल को रिलीज हो रहा है और इसका आडियो एमपी-3 गीत को जीओ सावन, स्पॉटीफाई, हंगामा म्युजिक, यू-ट्यूब म्युजिक, एपल म्युजिक, विंक, गाना, आई ट्यूंस, अमेजान म्युजिक रेसो व अन्य म्युजिक एप मे भी सुन सकते हैं।