राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला, राजनांदगांव में 26 जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर की अध्यक्षता एवं प्राचार्य डॉक्टर गुरप्रीत कौर छाबड़ा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी, भारत माता व महात्मा गांधी जी के तैल चित्र मैं माल्यार्पण किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य अपने उद्बोधन में गौरवपूर्ण इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि लंबे संघर्ष व त्याग के बाद ही हमें यहां आजादी मिली है। शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रशिक्षणार्थियों देश भक्ति गीत, नृत्य, भाषण, पारंपरिक वेशभूषा के साथ अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय के डायरेक्टर, प्राचार्य ने समस्त सहायक प्राध्यापक व प्रशिक्षणार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई एवं मिष्ठान्न वितरण किर गया।