कांग्रेस से वार्ड नं 5 में जसीम कुरैशी तो भाजपा से नाथू रजक का प्रबल दावेदारी

16

छुरिया। कांग्रेस से वार्ड नंबर 5 में जसीम कुरैशी का तो भाजपा से नाथू रजक और राकेश निषाद का प्रबल दावेदारी से वार्ड में हलचल हलचल मच गया है।
नगरी निकाय चुनाव के वार्डों का आरक्षण आने के बाद वार्डों में गहमागहमी का माहौल देखने को मिल रहा है। वार्ड पार्षद लड़ने वाले इच्छुक व्यक्ति वार्डों में जाकर मतदाताओं को साधने में लग गए हैं। रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 5 मे दावेदारो का लंबी फेहरिस्त देखने को मिल रहा है वहीं दूसरे वार्डो के लोग भी अपनी जमीन तलाशने में लगे हैं और वार्ड नंबर 5 में चुनाव लड़ने की इच्छा रख रहे हैं ।बता दे कि वार्ड क्रमांक 5 में दूसरे वार्ड से आकर लड़ने वालो की संख्या हर रोज बढ़ रही है तथा वार्डवासियों के घर जाकर रिश्तेदारी बनाने व निभाने में लगे हैं।
सबसे प्रबल दावेदारों में कांग्रेस से जसीम कुरैशी, सादिक खान, सलमान खान, संजीदा कुरैशी आदि हैं। बताया जाता हैं कि पत्रकार जसीम कुरैशी का राजनिति पहुंच नीचे से ऊपर तक हैं, जिसके चलते उनका वार्ड क्रमांक 5 कांग्रेस से टिकिट पक्का माना जा रहा है।
भाजपा से नाथू रजक, राकेश निषाद , खिलेंद्र साहू में से किसी एक के ऊपर पार्टी दाव लगाएगी। वही अहमद भाई वार्ड,वार्ड क्रमांक 6 कांग्रेस से अनिल लारोकर तो भाजपा से भारती रजक की प्रबल दावेदारी दिख रही है। नसीम मेमन पूर्व पार्षद भी इस चुनाव के जंग में कूदने की सोच रही है। क्योंकि वार्ड नंबर 6 के वार्डवासियों ने नसीम मेमन के काम से संतुष्ट थे, उनके काम व मिलनसार व्यवहार से वार्ड वासी एक बार फिर उन्हें पार्षद के रुप में देखना चाह रहे हैं। वहीं भाजपा से वर्तमान पार्षद भारती रजक के आलावा श्री राम साहू, अरविंद रजक, पारस साहू, नवसीन बनो, रुकसाना खान दावेदार हो सकते है। अब देखना है किसको पार्टी भाग्य अजमाने का मौका देती है।