झुग्गी वासियों के स्थाई पट्टा एवं नवीनीकरण को लेकर होगा वार्ड में बैठक – शिव वर्मा
राजनांदगांव ।* झुग्गी झोपड़ी के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव वर्मा ने झुग्गी वासियों के स्थाई पट्टे को लेकर कांग्रेस सरकार पर तीखी आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस का जन घोषणा पत्र में सभी झुग्गी वासियों को 30 साल का स्थाई पट्टा देने का बात कहा था। साथ ही पुराने पट्टे का नवीनीकरण किया जाएगा कहा था। सरकार के 5 वर्ष पूरा होने को है परंतु सरकार द्वारा किए गए यह सभी वादे धरा का धरा रह गया है। झुग्गी वासियों को 30 साल के स्थाई पट्टा नहीं मिला और ना ही पुराने पट्टा का नवीनीकरण भी नहीं हुआ झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग आज भी स्थाई पट्टा एवं नवीनीकरण के लिए कलेक्टर एवं निगम का चक्कर लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता झुग्गी वासियों को भ्रमित कर रहे की आपका पट्टा बन गए हैं। यह बोल बोल कर गुमराह कर रहे हैं। शहर के आधे से ज्यादा आबादी झुग्गी वासियों की है। चुनाव के पहले सभी झुग्गी झोपड़ी में जाकर सरकार बनते ही पट्टा देने की बात कहा था। आज कार्यकर्ता झुग्गी झोपड़ी में जाने का सामना नहीं कर पा रहे हैं। श्री वर्मा ने आगे कहा कि यूपी वासियों को 30 साल का स्थाई पट्टा को लेकर शहर के सभी झुग्गी वासियों में बैठक कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ में धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से मांग करेंगे कि झुग्गी वासियों को 30 साल के स्थाई पट्टा तथा पुराने पट्टे का नवीनीकरण करने तत्काल करने ज्ञापन सौंपा जाएगा उन्होंने कहा कि इसके लिए वार्ड में बैठक 25 तारीरव जोगी नगर से प्रारंभ कर 5 तारीख तक सभी झुग्गी वासियों में लिया जाएगा। बैठक जोगी नगर, बजरंग नगर, मोहरा, सिंदई, हल्दी, मोहड़, कन्हारपुरी, लखोली, संतोषी नगर, बैगपारा, नया पुराना ढाबा, नवागांव बाबू टोला, गौरी नगर, शंकर नगर, रेवाड़ीह, पेंड्री, ठाकुर दहिया, मोती तलाब, स्टेशन पारा, राजीव नगर बसंतपुर, इंदिरा नगर, जमात पारा, प्रभात नगर,, कैलाश नगर, भरका पारा तालाब, मोतीपुर, शंकरपुर, सेठी नगर, जैसे स्थानों पर बैठक किया जाएगा। जिसके लिए झुग्गी झोपड़ी के सभी नए पुराने पदाधिकारी को साथ लेकर बड़ा आंदोलन की तैयारी किया जाएगा।