धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने संबधी आपत्तिजनक पोस्ट करने व फारवर्ड करने से बचें शिकायत प्राप्त होने पर 09 लोगो को नोटिस जारी किया गया l
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्ग दर्शन में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धार्मिक भावनाओं से जुड़े पोस्ट या विडियो शेयर करने वालों के विरूद्ध अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में निगरानी बनाये रखने हेतु हिदायत दिया गया था। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने संबंधी पोस्ट करने की शिकायत प्राप्त होने पर संबधित व्हाट्सप ग्रुप के सदस्य धीरज पटेल एवं ग्रुप एडमिनों को पोस्ट के संबध मे 02 दिवस के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दी गई है।
राजनांदगांव पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धार्मिक भावनाओं से जुड़े पोस्ट या विडियो शेयर करने वालों पर पैनी नजर रखी हुई है।