चिखली एवं लखोली में किया गया जय भारत सत्याग्रह के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन

6

राजनांदगांव। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर अडानी और मोदी के गठजोड़ और राष्ट्रीय संपत्ति की लूट को आम जनता तक पहुंचाने प्रदेश स्तरीय नुक्कड़ सभा का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम व शहर जिला कांग्रेस के प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के मार्गदर्शन में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख की उपस्थिति में शहर उत्तर ब्लाक के अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय जय भारत सत्याग्रह के तहत ब्लाकवार नुक्कड़ सभा का आयोजन आज शहर उत्तर ब्लाक के चिखली हाट बाजार में शाम 4 बजे व लखोली स्कूल चौक में शाम 6 बजे नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधन महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, शहर जिला अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, दक्षिण ब्लाक के अध्यक्ष सूर्यकान्त जैन, नगर निगम के चेयरमैन मधुकर बंजारी, नगर निगम चेयरमैन दुलारी साहू, चेयरमैन भागचंद साहू, वरिष्ठ पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे, पूर्व पार्षद नारायण यादव, पार्षद महेश साहू, पार्षद मनीष साहू, पूर्व पार्षद डा. पोषण साहू, लखोली के प्रभारी अमित जंघेल, अमर झा, नरेश साहू ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
इस दौरान मुख्य रुप से एल्डरमैन राजा गुप्ता, राजू खान, राधे यादव, हनीफ खान, नारायण सोनी, विशु अजमानी, विजय यादव, इब्राहिम खान, शुभम कसार, सविता ठाकुर, सुनीता सिन्हा, चंचल देवांगन, पिंटू देवांगन, खेमा साहू, दीनू साहू, रिजवान खान, सकुर चौहान, जितेन्द्र बाजपेई, निरंजन पासवान, राजकुमार वाल्दे, रामनाथ निर्मलकर, प्रमोद सोनटेके, अंकू मेश्राम, देवा सोनटेक, अमन साहू, प्रदीप साहू, राहुल यादव, निखिल यादव, शंकर नेताम, आर्यन नेताम, आकाश श्रीवास्तव, इमरान ख़ान, ऋषभ साहू, उमेश गर्ग, देवेंद्र कलिहारी, राजेश पटेल, हर्ष साहू, मनीष मंडावी, लोकेश यादव, दिनेश मानेकर सहित उत्तर ब्लाक के पदाधिकारी गण उपस्थित थे। नुक्कड सभा का आभार चिखली के प्रभारी हितेश गोन्नाडे एवं लखोली में पार्षद मनीष साहू ने किया।