राजनांदगांव एनएसयूआई ने मनाया अपना 53 वा स्थापना दिवस,
राजनांदगांव- 9 अप्रैल राजनांदगांव एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अमर झा ने बताया कि आज राजनांदगांव एनएसयूआई द्वारा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का 53 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में राजनांदगांव कांग्रेस भवन में संगोष्ठी और ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से पूर्व जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा आई टी सेल के लोकसभा शुभम शुक्ला एवं एनएसयूआई के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा ने कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस पार्टी की नीव है इसी एनएसयूआई की राजनीति करते हुए कई सारे कार्यक्रता आज देश और प्रदेश की राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं।
पदाधिकारीयो को संबोधित करते हुए विप्लव शर्मा ने कहा कि राजनांदगांव NSUI , कड़ी मेहनत और 15 साल रमन सरकार के खिलाफ संघर्ष करके प्रदेश और देश में बड़ा नाम बनाया है और शुरु से ही मजबूती से कार्य करते आ रहे हैं एनएसयूआई और संगठन है जो छात्रों के आवाज को पूरी ताकत से बनाते हैं और सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ती है, एनएसयूआई राजा यादव ने कहा कि एनएसयूआई छात्र संगठन राजनीति की पहली सीढ़ी होती है। जिसके माध्यम से देश कि राजनीति तक सफर तय किया जाता है।। एनएसयूआई छात्र संगठन हमेशा सदैव छात्र हित मे काम करती है।। जिसमे मुख्य रुप से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा, पूर्व जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा जी, शहर कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता शुभम शुक्ला जी, जी,पूर्व संयुक्त महासचिव राजा यादव जी ,एनएसयूआई डोंगरगढ़ अध्यक्ष अमन उजाने, डोंगरगांव अध्यक्ष गिरीश साहू , प्रदेश सचिव शुभम प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष साहिल सागर, मोहित कोचरे, वासुदेव साहू, संदीप डहरे, कुशल रजक, उज्जवल निर्मलकर, जिला महासचिव शशांक डोंगरे, दीपक सोनकर, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, विकाश देवांगन, दीनबंधु यदु, युगल साहू, यमन शांडे, सागर यादव, रोहन कुंजाम, साहिल वर्मा, दीपक साहू, देवेंद्र चंद्राकार, चिराग यदु, तिलक साहू एवम अन्य कार्यक्रता उपस्थित थे।