थाना लालबाग पुलिस द्वारा क्षेत्र के ढाबा मे दी गयी दबिश*
कुल 06 ढाबा में किया गया आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही *
ढाबा संचालकों को शराब पीलाने की व्यवस्था न कराने दिया गया हिदायतविवरण :- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल, द्वारा जिले में चलाये जा रहे ढाबा चेकिंग अभियान के तहत दिनांक 01/04/2023 को थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व पर थाना स्तर पर टीम गठित कर थाना क्षेत्र के विभिन्न ढाबों में अवैध शराब पिलाने बेचने की शिकायत लगातार मिल रही थी जिस पर थाना क्षेत्र के विभिन्न ढाब में 01. दशमेश खालसा ढाबा ग्राम बनमेडी, 02 पायल ढाबा रीवागहन 03. बिहार पटना ढाबा रीवागहन 04. शम्भू देवांगन ढाबा पेण्ड्री, 05, फौजी ढाबा सुकुलदैहान 06 संजय देवांगन बम्हनीटोला में औचक चेकिंग कर ढाबा में लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पीलाते पाये जाने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया व ढाबा संचालकों को ढाबा में बैठाकर शराब न पीलाने दिया गया हिदायत ।