जीवनदान सेवा संस्था ने बंगाल की बेटी को श्रद्धांजलि ना देकर बेटियों के हित के लिए किया विरोध प्रदर्शन संस्था ने आज 18/8/2024 जय स्तंभ चौक पर खड़ा होकर किया विरोध प्रदर्शन जिसमें संस्था ने बेटियों के हित के लिए अपनी मांगों को रखा उन सभी लोगों से अपील की सिर्फ श्रद्धांजलि देने से कुछ नहीं होगा कडे कानून को जमीनी स्तर पर लागू करने की मांग की ओर दुष्कर्म और हत्या ऐसे मामलों में जल्द कार्रवाई कर फांसी या सरेआम गोली मारने की सजा देने की मांग की संस्था ने बताया
आज जिस तरह मेडिकल फील्ड से सभी लोग आगे आकर पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं आज उन्ही मेडिकल कॉलेज में कई बेटियों के साथ में दुष्कर्म और हत्या जैसे मामले हॉस्पिटल पहुंचते है और वही पोस्टमार्टम भी होती हैं उस समय ऐ सभी लोग क्यों चुप रहते हैं
आज डॉक्टर बेटी के साथ घटी घटना जिस तरह से बात आई सभी रोड में आ गए प्रदर्शन कर रहे हैं ऐ हर बेटियों के लिए आगे क्यों नहीं आते क्या वो सब इस देश की बेटी नही है आज सभी राजनीति पार्टी श्रद्धांजलि दे रहे हैं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन जब अपने घर के आसपास अपने राज्य की बेटी के साथ में ऐसी घटना होती है तो वे क्यों आगे नहीं आते,
संस्था ने सभी को ऐसे मामलों में राजनीति से ऊपर सोचकर हर बेटी के लिए आगे आने की अपील की ताकि पूरे देश में किसी भी बेटी के साथ में ऐसी घटना ना हो संस्था के विरोध प्रदर्शन में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र लाल जंघेल, प्रदेश महासचिव हरीश भानुशाली,
प्रदेश उपाध्यक्ष भारत भूषण वैष्णव ,जिला उपाध्यक्ष अमित चौहान ,शहर अध्यक्ष ऋषभ मल्ल, रोशन अग्निहोत्री, समाज सेविका क्रांति मौर्य दीदी, सौरभ वैष्णव, विवेक वैष्णव ,प्रिंस आर्यन, विवेक वर्मा, रवि जंघेल आदि सदस्य उपस्थित थे