राजनदगांव शहर में मिले करोना के मामले

255

राजनांदगांव 31 मार्च 2023: राजनांदगांव जिले में आज फिर कोरोंना के 3 मामले सामने आए है मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शहर के ममता नगर, वर्धमान नगर में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई है वहीं डोंगरगढ में 1 सं‍क्रमित मरीज मिला है, जिले में एक्टिव प्रकरणों की संख्‍या 6 हो गई है.

कोरोना के मामले राजनांदगांव में