धड़ल्ले से चल रहा है अवैध प्लाटिंग और नाम मात्र की कार्यवाही कर रहा है निगम
गगन आईच ने अवैध प्लाटिंग पर कड़ी कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा
राजनांदगांव 22 मार्च। बर्फानी आश्रम के बाजू में चल रहे अवैध कालोनी तथा अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग लेकर आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा l
वार्ड पार्षद गगन आईच ने बताया कि रामकृष्ण वार्ड नंबर 45 स्थित कौरीनभाठा बर्फानी आश्रम के आगे रिक्त भूमि खसरा नंबर 216/2 व 216/3 पर अवैध प्लाटिंग का कार्य विगत कई महीने से धड़ल्ले से चल रहा है l नगर निगम तथा निवेश विभाग अधिकारीयों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त भूमि पर अवैध प्लाटिंग करने वालों के द्वारा ना तो बाहय विकास शुल्क जमा किया गया हैं और ना ही शासकीय लेआउट पास किया गया हैं l इस अवैध प्लाटिंग को लेकर मे जिसमेँ नगर निगम द्वारा उक्त प्लाट में खरीदी बिक्री प्रतिबंधित का बोर्ड लगाया गया था l किंतु उस बोर्ड को अब हटा लिया गया है वही डेढ़ माह पहले मेरे द्वारा लिखित में शिकायत की गई थी, जिसके बाद अवैध प्लाटिंग का सिलसिला अभी भी निर्बाध गति से चल रहा है इस संदर्भ में ज्ञात हुआ है कि अवैध प्लाटिंग करने वालों के द्वारा उक्त भूमि को नगर निवेश कार्यालय द्वारा अनुमोदित सही जमीन बताकर अब तक लगभग दो दर्जनों से ज्यादा लोगों को प्लाट के टुकड़े कर लगातर बेफिक्र होकर बेचा जा रहा है l
नगर निगम प्रशासन से पूछे जाने पर नोटिस बोर्ड हटाने की वजह नहीं बताया जाता हैं, इस दिशा में गोलमोल जवाब दिया जाते है l एक जनप्रतिनिधि एवं वार्ड पार्षद होने के नाते आम जनता से मेरा सतत और सीधा संपर्क रहता है वार्ड के प्रबुद्ध और आम जनता का यही कहना है कि लिखित शिकायत होने के बावजूद उक्त अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध अब तक कोई प्रशासनिक कार्रवाई क्यों नहीं हो पाई ? यह प्रशासन के कार्य क्षमता पर प्रश्न चिन्ह उठाता है ll