राजनांदगाँव.शिव महापुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा 2 अगस्त को राजनांदगाँव में हो रहा है. बताया गया कि इसके लिए गौरवपथ स्थित ऑडिटोरियम का स्थान कथा होने वाली है कथा का समय दोपहर 1 से 4 चार बजे तक का है.
यह कथा ऑनलाइन रखी गई है, जिसे आप फेसबुक, आस्थाचैनल, प्रदीप मिश्रा यूट्यूब चैनल पर देख सकते है. इस सम्बन्ध में पुलिस ने कहा कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी का यह कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं है, ऑनलाइन प्रसारण कार्यक्रम है।भक्तों की भीड़ न हो लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति नियंत्रण हेतु यह प्रेसविज्ञप्ति जारी किया गया है
