जीवनदान सेवा संस्था ने मोहरा शिवनाथ नदी की सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्टर एवं जिला एसपी सौपा ज्ञापन

93

राजनांदगांव छत्तीसगढ़- जीवनदान सेवा संस्था ने मोहरा शिवनाथ नदी की सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्टर एवं जिला एसपी सौपा ज्ञापन

संस्था के प्रदेश महासचिव हरीश भानुशाली एवं राजनांदगांव शहर अध्यक्ष ऋषभ मल्ल ने बताया मोहरा शिवनाथ नदी अभी ऊफान पर है वहा सुरक्षा बढ़ाई जाए एवं लापरवाही कर रहे लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाए

ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो अभी सावन माह का पर्व चल रहा है एवं अत्यधिक बारिश होने से नदी उफान पर है लोग शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए नदी तट से जल उठते हैं लेकिन कुछ लोग इतने घटना देखने के बाद भी कुछ लोग लापरवाही पूर्वक छोटे पुल एंव नदी के काफी अंदर जाकर रील बना रहे हैं

यह देखा जा रहा है जिससे किसी अप्रिय घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता इसलिए वहां सुरक्षा बढ़ाई जाए एवं ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाए ताकि ऐसी अप्रिय घटना होने के पहले ही रोका जा सके संस्था के तक्ष सोनी ओर महेश्वर जंघेल उपस्थित थे एवं संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र लाल जंघेल ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की