सोमवार की भस्म आरती होगी सुबह 02.30 बजे । महाकाल की सवारी यात्रा दोपहर 02 बजे प्रारंभ होंगी

182

सोमवार की भस्म आरती होगी सुबह 02.30 बजे । महाकाल की सवारी यात्रा दोपहर 02 बजे प्रारंभ होंगी

।। राजनांदगांव। पवित्र माह सावन की शुरुआत इस वर्ष सोमवार से हो रही है जोकि 22 जुलाई को है। प्रति वर्षानुसार सावन माह के प्रत्येक सोमवार को चंद्रमोलेश्वर भगवान बाबा महाकाल की पालकी यात्रा महाकाल भक्त सेना एवम् सिंघोला मंदिर समिति द्वारा नगर भ्रमण हेतु निकली जायेगी।

मंदिर समिति के पावन डागा ने बताया की बाबा महाकाल की भस्मी आरती रविवार रात सोमवार सुबह 02.30 बजे से प्रारंभ होगी। जिसमे सभी शिव भक्त शामिल हो सकते है।।।

पवित्र माह सावन के प्रथम सोमवार 22 जुलाई को पहली पालकी यात्रा नंदई हाटबाजार से दोपहर 02 बजे प्रारंभ होगी जोकि नगर भ्रमण करते हुए हमाल पारा लक्ष्मी मंदिर में विश्राम होंगी।

राजू डागा ने बताया की जिले और पूरे शहर से हजारों की संख्या में भक्तजन महाकाल पालकी यात्रा में शमिल होने को संभावना