किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी का निर्णय भुपेश है तो भरोसा है- अमित खण्डेलवाल

30

किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी का निर्णय भुपेश है तो भरोसा है- अमित खण्डेलवाल

➡️ कहते है – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के सच्चे साथी है।

राजनांदगांव। शहर जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल एवँ सदस्य जिला चिकित्सालय जीवनदीप समिति राजनांदगांव अमित खण्डेलवाल ने जारी बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने गुरुवार को विधानसभा में इस साल से किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा कर यह साबित कर दिया कि वह किसानों के सच्चे हितैषी हैं। भुपेश है तो भरोसा है यु ही नही कहते मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को बड़ी सौगात देने का स्वागत करते हुये इसे बड़ी सौगात बताया है। किसान हित में लिया गया निर्णय से भारतीय जनता पार्टी के लोगो की रात की नींद उड़ गयी।


श्री अमित खण्डेलवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद से ही किसानों के हित में लगातार नई नई योजनाएं बनाकर उसका बेहतर क्रियान्वयन करा रहे हैँ। सत्ता संभालने के बाद सबसे पहले श्री बघेल ने किसानों का कर्ज माफ़ किया। उसके बाद किसानों से 2500 रुपये प्रति क्प्विंटल में धान खरीदी की शुरुआत कर देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। फिर नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, गोठान योजना, राजीव गाँधी न्याय योजना सहित तमाम किसान हितैषी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया। भूपेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के सही क्रियान्वयन का प्रतिफल है कि आज शहरों से लोग वापस अपने गाँव की ओर जा रहे है।और खेती कर आर्थिक रूप से मज़बूत हो रहे हैं।

श्री अमित खण्डेलवाल ने कहा 15 वर्ष तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की रमन सरकार किसानों को कभी बोनस देने के नाम पर तो कभी समर्थन मूल्य देने के नाम पर ठगती रही। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद किसानों की आर्थिक स्थिति में जबरदस्त बदलाव आया है और उनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हुई है। आज खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत जी के साथ मिलकर सफल योजना बनाते हूए कस्टम मिलिंग की दर 120/- प्रति कुंटल एवँ बैंक गारंटी की उचित दर पर धान के उठाव कराकर करोड़ो रूपये की सरकार की बचत की आज व्यापारी भाइयो को भी धान उठाने में इतनी सहूलियत मिली कि आज सरकार के द्वारा धान के उठाव एवँ सूखत, पानी मे धान का भीगना,जैसी कई समस्याओं से मुक्ति मिल गयी ।

कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अमित खण्डेलवाल ने कहा कि इस वर्ष खरीफ सीजन में किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की घोषणा भूपेश सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति और भी मजबूत होगी। उन्होंने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राजनांदगांव जिले के क्षेत्र के किसानों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

         अमित खण्डेलवाल

अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस सेवादल राजनांदगांव छ.ग.