शिकारीटोला में नारी शक्ति से जल शक्ति कार्यक्रम का आयोजन

0

राजनांदगांव। विगत दिनों ग्राम शिकारीटोला में नारी शक्ति से जल शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार होने के कारण जिले में संचालित पोट्ठ लइका पहल में पालक चौपाल भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी की गरिमामयी उपस्थिति के साथ, परियोजना अधिकारी विमला शर्मा, सेक्टर पर्यवेक्षक इंदू कपूर टंडन, उद्यानिकी विभाग से गिरीश साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनिता देवांगन, संगीत श्रीवास, नीतू साहू, सरोज मंडावी, बच्चों, गर्भवती, शिशुवती, महतारी वंदन के हितग्राही, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के हितग्राही उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सरस्वती की पूजा अर्चना, जल संरक्षण पर शपथ ग्रहण, वृक्षारोपण, एक पेड़ के मां के नाम और चार बेटियों के नाम, साथ ही जल संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।