पत्ती ताश में जुआ खेलते 3 पुलिस के हत्थे चढ़े

0

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा अवैध शराब बिक्री-परिवहन, जुआ, सट्टा की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ आशीष कुंजाम के प्रर्यवेक्षण में दिनांक 01 जुलाई 2024 को थाना छुरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना मिलने पर की कुछ जुआडियान कल्लूबंजारी मासुल बांध के पास पास रुपए पैसे का दाव लगा कर 52 पत्ती ताश से 3 पत्ती जुआ खेल रहे है, मुखबिर के बताए स्थान पर रेड किया गया, जहां 3 लोगों को जुआं खेलते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 52 पत्तीताश, नगदी रकम 20500 रूपये, पुराना अखबार जुमला कीमती 20500 रूपये जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रकुमार अंबादे पिता परसादी अंबादे, उम्र 35 साल, साकिन वार्ड नंबर 9, कल्लूबंजारी, थाना छुरिया, रमन कंवर पिता भुजबल कंवर, उम्र 39 साल, साकिन वार्ड नंबर-7, कल्लूबंजारी, थाना छुरिया एवं कौशल कुमार लाउत्रे पिता टिका राम लाउत्रे, उम्र 27 साल, साकिन वार्ड नंबर-10, कल्लूबंजारी थाना छुरिया शामिल है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, सहायक उप निरीक्षक एसएल कंवर, एवं आरक्षकों का विशेष योगदान रहा।