हितग्राहियों के आधार कार्ड अपडेट करने लगाया जा रहा शिविर

1

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में हितग्राहियों के आधार कार्ड अद्यतन करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आधार कार्ड अद्यतन नहीं होने के कारण हितग्राहियों को मिल पाना संभव नहीं हो पाता है। जिले में 54 हजार 718 हितग्राहियों का आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ है। जिसे देखते हुए जिले के सभी विकासखंडों में प्रथम चरण में माह जुलाई 2024 में हितग्राहियों के आधार अद्यतन के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। छुरिया विकासखंड में 23 हजार 607, डोंगरगढ़ विकासखंड में 7 हजार 119, डोंगरगांव विकासखंड में 5 हजार 780, राजनांदगांव विकासखंड में 18 हजार 212 हितग्राहियों का आधार अपडेट हेतु शेष है। प्रथम चरण में 1 से 31 जुलाई 2024 तक ग्राम एवं वार्डवार शिविर का आयोजन कर हितग्राहियों के आधार अद्यतन किया जा रहा है।