राजनांदगांव। स्कूलों में घंटी की आवाज अब सुनाई देने लगी है। बच्चों की किलकारियां गूंजने लगी है। शाला त्याग की दर शून्य कर ज्ञान का दीप जलाने महाभियान की शुरुआत हो चुकी है। नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 की शुरुआत के प्रथम दिन आज करमतरा संकुल के प्राचार्य राजेश शर्मा ने नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया, मिठाइयां खिलाई और सरकारी प्रदाय पाठ्य-पुस्तक के साथ ही गणवेश वितरित किया। अपने पालकों के साथ बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे नन्हें-मुन्नों के चेहरे प्रफुल्लित नजर आ रहे थे, उनकी खुशियों में चार चांद तब लग गया जब उन्हें पुस्तकें, ड्रेस और खाने को मिठाइयां मिली। संकुल समन्वयक पुष्पेंद्र साहू ने बताया कि शिक्षा सत्र के शुरुआत के साथ ही आज संकुल क्षेत्र के ग्राम करमतरा, नवागांव, भोथली, संबलपुर, कुटुलबोड भाठागांव स्थित प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों में गौरवशाली प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें पलकों, विद्यार्थियों व गुरुजनों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि करमतरा प्राथमिक व मिडिल स्कूल में प्रवेश उत्सव संयुक्तरूप से मनाया गया। इस अवसर पर माध्यमिक शाला के समिति अध्यक्ष वेदनाथ साहू, ग्राम सेवक राजेश हेडऊ, माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक बलेश्वर दास साहू, प्राथमिक शाला प्रधानपाठक सुश्री नीतूबाला सोनवानी, शिक्षक विनोद साहू, अरविंद नायक, संजीव उमरिया, श्रीमती किरण साहू, प्रेमसिंह पिस्दा सहित पालकगण उपस्थित थे।