राजनांदगांव। संचालक आयुष छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के योजनानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी, राजनांदगांव के कुशल मार्गदर्शन में आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, पदुमतरा विकासखंड एवं जिला राजनांदगांव में दिनांक 17 जून से लेकर दशम अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून तक निःशुल्क का पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। दिनांक 21 जून 2024 को पांच दिवसीय योग शिविर समापन ओमप्रकाश साहू क्षेत्रीय जनपद सदस्य सभापति राजनांदगांव के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती ललिता साहू, सरपंच ग्राम पंचायत पदुमतरा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें मोहन साहू, दुर्गा राम साहू विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक इंद्राणी साहू द्वारा कॉमन योगा प्रोटोकॉल एवं योगा डांस का अभ्यास करवाया गया तथा पदुमतरा की छात्राओं द्वारा योग डांस की भावभीनी प्रस्तुति दी गई। छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु ओमप्रकाश साहू एवं श्रीमती ललिता साहू के करकमलों से उपहार प्रदान किया गया तथा मोहन साहू द्वारा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गयी। जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने समस्त ग्रामवासियों को योग एवं आयुर्वेद से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित करते हुए दैनिक योगाभ्यास के लाभ के बारे में बताया गया। ग्राम सरपंच ललिता साहू ने योग दिवस के थीम समाज एवं स्वयं के लिए योग का वर्णन कर खान-पान एवं खेती में श्री अन्न मोटे अनाज को सम्मलित करने हेतु अपील की। शिविर प्रभारी डॉक्टर हर्षा दुबे द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। इस योग शिविर में सतीश कुमार राम तथा शांति यादव द्वारा जल जीरा वितरण एवं अंकुरित धान्य वितरण किया गया तथा सहयोग प्रदान किया गया। इस शिविर में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला प्रधान पाठिका श्रीमती लीना यादव एन. जोशी एवं शिक्षक गणों भी सम्मिलित हुए।