विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह कल शहर में

1

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कल दिनांक 9 जून को एक दिवसीय प्रवास पर शहर रहे है, इस दौरान वे अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉ. रमन सिंह कल दोपहर 1 बजे रायपुर स्थित खनिज नगर मौलश्री विहार से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे राजनांदगांव पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष निवास जीई रोड आयेंगे। यहां से वे शाम 5.30 बजे ग्राम ठेलकाडीह जिला खैरागढ़ जायेंगे, जहां शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 484वीं जयंती के प्रदेश स्तरीय समारोह में भाग लेंगे, फिर वे शाम 7 बजे विधानसभा अध्यक्ष निवास जीई रोड पहुचेंगे, वहां से रात्रि 7.30 बजे रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।