जिले को जल्द मिलेगा एक पूर्णकालिन जिला शिक्षा अधिकारी : क्रिष्टोफर पॉल

5

राजनांदगांव। सुर्खियों में रहने वाला शिक्षा विभाग को अब एक वरिष्ठ, योग्य और पूर्णकालिन जिला शिक्षा अधिकारी मिलने जा रहा है, क्योंकि शासन स्तर पर इसकी कार्यवाही आरंभ की जा चुकी है। बीते कुछ वर्षो से छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन की ओर से लगातार शासन से यह मांग की जा रही थी कि जिले में किसी वरिष्ठ, योग्य और पूर्णकालिन जिला शिक्षा अधिकारी की पदस्थापना की जाए, क्योंकि कनिष्ठों को इस जिले में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाकर भेजा जा रहा था, और बीते पांच वर्षो में जितने भी प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आए और गए। किसी ने भी अपना कार्यकाल पूर्ण नहीं किया, क्योंकि ज्यादातर कनिष्ठ प्राचार्यो को डीईओ प्रभार दिया जा रहा था।
भर्ती पदोन्नति नियम के अनुसार वरिष्ठ प्राचार्य या उपसंचालक ही जिला शिक्षा अधिकारी बन सकता है। सामान्य प्रशासन विभाग भी समय-समय पर सभी विभागों को यह निर्देश देता रहा है, कि वरिष्ठ पदों पर किसी भी परिस्थिति में कनिष्ठों को चालू प्रभार नहीं सौंपा जाना चाहिए। वैसे भी विभागों में वरिष्ठता सूची इसलिए ही तैयार की जाती है कि पदोन्नति में वरिष्ठों को पहला स्थान मिले, लेकिन राजनीतिक दखल और लेन-देन कर कुछ कनिष्ठ वरिष्ठ पदों पर पहुंच ही जाते है, और इससे वरिष्ठों का हक मारा जाता है, और उन्हें अपने कनिष्ठों के सामने झुकना पड़ता है। पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने बताया कि उनकी मांग पर शासन स्तर पर जिले को नए जिला शिक्षा अधिकारी देने के प्रकरण में कार्यवाही आरंभ की जा चुकी है और संभवतः आचार संहिता समाप्त होते ही जिले को एक वरिष्ठ, योग्य और पूर्णकालिन जिला शिक्षा अधिकारी मिल जाएगा।