राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शुक्ला एवं एसडीआपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर थाना डोंगरगढ़ में लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान प्रकरण के निकाल हेतु थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सीआर चंद्रा द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत गुम इंसान क्रमांक 59/2024 के गुमशुदा व्यक्ति उम्र 28 साल का जो घर से बिना बताये कहीं चला गया था, जिसकी पता-तलाश कर आज दिनांक को दस्तयाब किया गया है। गुम व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपने साथ किसी प्रकार का अपराध घटित होना नहीं बताया। जिसे उनके परिजनों को सुपूर्दनामे में दिया गया। जिससे परिजन खुशी जाहिर करते हुये डोंगरगढ़ पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये है।