राजनांदगांव। प्रार्थिया भूमिका जाम्बुलकर निवासी कुर्रूभाठ, थाना डोंगरगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक-10 मई 2024 को दोपहर 12.30 बजे सायकल में डोंगरगढ़ से घर जा रही थी, रास्ते में सामने तरफ से एक मोटर सायकल में तीन बादमाश पास आकर सायकिल सहित धक्का देकर गिरा दिये और मोबाईल फोन, आधार कार्ड लूट कर फरार हो गये थे, जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा द्वारा अपने टीम के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुये दिनांक-12 मई 2024 को एक आरोपी दीपक बाघमारे को एवं फरार आरोपी अमित कुमार बंजारी को 14 मई 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। प्रकरण में आरोपी सुमीत घरडे पिता रमेश कुमार घरडे, उम्र 25 साल, साकिन भुरवाटोला, डोंगरगढ़ घटना दिनांक समय से फरार था, जिसका पता तलाश कर पकड़कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल वाहन क्रमांक सीजी 08-यू 6677 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।