लेबर कालोनी व तुलसीपुर क्षेत्र में निगम आयुक्त ने सुबह सफाई व निर्माण कार्य का लिया जायजा

0

राजनांदगांव। निगम के अधिकारी प्रतिदिन सुबह साफ सफाई एवं निर्माण कार्यो का वार्डो मे निरीक्षण कर निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने तथा सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुुधार के लिये संबंधित को निर्देशित कर रहे है। निरीक्षण की कड़ी में आज निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता वार्ड नं. 16 लेबर कालोनी एवं वार्ड नं. 17 तुलसीपुर क्षेत्र में सफाई एवं निर्माण का जायजा लेकर समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
आयुक्त श्री गुप्ता राम मंदिर के पीछे स्थित एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर कचरा देख घर से ही गीला-सुखा अलग-अलग कचरा लेने स्वच्छता दीदीयों को निर्देशित किये। उन्होंने सेंटर प्रभारी से कहा कि लोगों को अलग-अलग कचरा देने समझाईश देवे, समय में कचरा का निपटान करें। उन्होंने लेबर कालोनी तथा तुलसीपुर क्षेत्र, सिविल लाईन में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर हाजरी रजिस्टर की जांच कर अनुपस्थित कर्मचारी के संबंध में जानकारी ली, और कहा कि स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा, वार्ड प्रभारी प्रतिदिन सफाई की मॉनिटरिंग करे और निर्धारित समय तक सफाई करावे, अपालन पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने, पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने, दरवाजा मरम्मत करने संचालक को निर्देशित किये।
आयुक्त श्री गुप्ता लेबर कालोनी तुलसीपुर क्षेत्र में निर्माण कार्यो के निरीक्षण के दौरान लेबर कालोनी में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन, उद्यान तथा ठा. प्यारेलाल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष के अलावा बख्तावर चाल में सीमेंट कांक्रीटिंग रोड निर्माण देख कार्य में तेजी लाकर जल्द पूर्ण करने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके को निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि सिविल लाईन पानी टंकी के सामने लाईन में पेवर ब्लाक लगाने स्टिमेंट तैयार करे तथा अप्रारंभ कार्य प्रारंभ करने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करे।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता दीपक महला व अनुप पाण्डे, वरष्ठि स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, सह उद्यान प्रभारी दिलीप गिरी व स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।