राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ, शराब, चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुये 2 मई 2024 को थाना डोंगरगांव पुलिस को प्राप्त मुखबीर से सूचना के आधार पर टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें अपराध धारा- 34 (1) (ख) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी आयुष चौधरी पिता स्व. रामबिलास चौधरी, उम्र.32 साल, पता-राजाखुज्जी दर्री रोड, थाना डोंगरगांव एवं मन्नू धनकर पिता सियाराम धनकर, उम्र-47 साल, पता-ग्राम माथलडबरी, थाना डोंगरगांव दोनों के पास कुल 42 नग पौवा युनिक देशी प्लेन शराब सीलबंद कुल 7.560 लीटर, जुमला कीमती 3780 रूपये एवं कुल बिक्री रकम 420 रूपये, कुल जुमला रकम 4200 रूपये को जप्त किया। आरोपियों को गिरफ्तारी की कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।