राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे का चुनाव प्रचार अभियान आज पूरे उफान पर रहा, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय ने नंदई चौक से चुनावी सभाओं को संबोधित करने का अपना अभियान प्रारंभ किया, फिर वे लखोली, चिखली, मोतीपुर में चुनावी सभाएं लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल फूल छाप का बटन दबाने का आग्रह किया।
भाजपा मीडिया सेल प्रभारी योगेश दत्त मिश्रा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री साय ने अपने संबोधन में आगे कहा की प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने दस वर्षों के कार्यकाल में बड़े-बड़े कार्य किए जो देश के लोगों को असंभव लगता था। कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, कहते थे धारा 370 हटी तो खून की नदिया बह जाएगी, किन्तु मोदी जी ने तमाम धमकियों को दरकिनार करते हुए धारा 370 खत्म कर कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोड़ दिया। राम मंदिर निर्माण को लेकर भी तमाम अड़ंगे लगाए जाते रहे, धमकियाँ दी जाती रही, यहां तक की मंदिर निर्माण पर देश तोड़ने की बात होती रही, किन्तु मोदी जी ने तमाम रुकावटों को दूर कर पूर्वजों के पाँच सौ सालों के संघर्ष का स्मरण करते हुए अंततः मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। तीन तलाक की प्रथा खत्म की, सीएए लागू किया, देश को मजबूत आर्थिक आधार देते हुए उसे विश्व की पांचवी आर्थिक महाशक्ति बना दिया। सेना का आधुनिकीकरण किया, सीमाओं को मजबूत किया, देश में इंफ्रास्ट्रख्र के ऐतिहासिक कार्य हुए, देश को आंतरिक व बाहरी खतरों से मुक्त कराया। आतंकवाद को कुचल कर रख दिया और तो और उन्हें गरीबों, किसानों, माध्यम वर्गियों, मजदूरों की भी खासी चिंता रही, 80 करोड़ देशवासियों को मुक्त राशन देने की योजना शुरू की, किसानों को किसान सम्माननिधि से नवाजा, मजदूरों के लिए अनेक जीवनदायी योजनाएं शुरू की। परिणाम स्वरूप 25 करोड़ से अधिक देशवासी गरीबी रेखा से ऊपर उठे आम लोगों की जिंदगी आसान हुई, किन्तु अभी देश के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी हैं। मोदी जी ने अभी तो भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ टेलर दिखाया हैं, जब वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो असली फिल्म चालू होगी और देश आर्थिक विकास की नई ऊचाईयों को प्राप्त करते हुए विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का नाम यदि गिनीज बुक में आए तो भूपेश बघेल का नाम, उसमें अपने आप शामिल हो जाएगा। महादेव सट्टा एप में 508 करोड़ रुपए लेने के मामले में उन पर एफआईआर हैं, उनके सहयोगी रहे लोग जेलों में बंद हैं। अनेक लोगों पर कार्यवाही हुई हैं। श्री बघेल की वजह से पूरे देश में छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ हैं। उन्होंने जनता को याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस ने गंगा जल उठाकर प्रदेश की जनता के साथ छत्तीस वायदे किए थे, किन्तु एक भी वायदा पूरा नहीं किया, इसके उलट छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने सत्ता के तीन महीनों में ही मोदी गारंटी के तहत अपने वायदे पूरे किए किसानों को दो साल का बोनस दिया गया। महतारी वंदन योजना में महिलाओं को एक हजार रुपए महिना दिया जा रहा है। किसानों के धन की 3100 रुपए में खरीदी की गई, तेंदूपत्ता मदूरों की मजदूरी बढ़ाई गई, 18 लाख नये आवासों को स्वीकृति दी गई, जनहित के सारे कार्य भाजपा पूरा करेगी। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे भारी मतों से विजयी बनाये।
सभा को भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने संबोधित किया सभा का संचालन कोमल सिंह राजपूत ने भी किया। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, राजेन्द्र गोलछा, रवींद्र सिंह, तरुण लहरवानी, हकीम खान, गोलू गुप्ता, अरुण साहू, मूलचंद भंसाली, विजय राय, भानु साहू, राज सोनकर, चिंटू सोनकर, दीपेश गुप्ता, पारूल जैन, आभा तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।